fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

एलबीएस कालेज में आतंकवाद निरोधक दिवस का आयोजन, वक्ता बोले, नकारात्मक सोच से पनपता है आतंकवाद

चंदौली। आतंकवाद निरोधक दिवस का आयोजन बुधवार को पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में किया गया। इस दौरान आतंकवाद के स्वरूप व इसके उत्पत्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य डा. उदयन मिश्रा ने कहा कि धार्मिक कट्टरता की वजह से आतंकवाद पनपता है। इसके अलावा किसी वर्ग विशेष के प्रति नकारात्मक सोच, शिक्षा की कमी, देश की व्यवस्था के प्रति असंतोष समेत अन्य कारक जिम्मेदार होते हैं। हालांकि लाख कमियों के बावजूद हिंसा का रास्ता कदापि उचित नहीं होता है। इससे हानि के सिवाय कभी लाभ नहीं हो सकता। कहा कि आतंकवादी घटनाओं की वजह से देश में अस्थिरता का माहौल पैदा होता है। सेना के जवान, आमजन, प्रमुख राजनेता इसके चलते काल के गाल में समा गए। आतंकवाद विकास की राह में भी बड़ा बाधक है। इससे निजात पाने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। इस अवसर पर प्रोफेसर दीनबंधु तिवारी, प्रो. संजय पांडेय, प्रो मनोज, प्रो अरुण, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, प्रो राजीव, हर्षवर्धन, आशुतोष, युवराज, संजय प्रताप, शाकिब, शशिकला , राहुल, रंजित, सुनील समेत अन्य रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!