fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली जिला पंचायत की बैठक में हंगामे के बीच इन विकास प्रस्तावों पर लगी मोहर

चंदौली। जिला पंचायत की बैठक बुधवार को कार्यालय सभागार में हुई। इस दौरान सदस्यों ने गांवों के विकास पर चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की। कई प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। बलुआ घाट पर देव दीपावली पर होने वाला गंगा महोत्सव अब और भव्य होगा। जिला पंचायत इसके लिए दो लाख रुपये खर्च करेगा। गांवों में सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट लगवाने समेत अन्य विकास कार्यों की रणनीति बनी। अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सदस्य नाराज दिखे। उन पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती व लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुखर दिखे। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा सदस्यों की समस्याओं पर मौन रहे।

पंचम राज्य वित्त की वार्षिक कार्ययोजना, 15वां वित्त, मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 60 जोड़ों की शादी, भवन नक्शा शुल्क को 50 फीसद बढ़ाने, शराब की दुकानों का प्रत्येक तीन साल के बाद लाइसेंस शुल्क में बढ़ोत्तरी, बालू मोरंग खनन पर बिना बैरियर लगाए परिवहन शुल्क की वसूली समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने इन प्रस्तावों पर अपनी सहमति जता दी। बलुआ घाट पर गंगा महोत्सव का बजट एक लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दिया गया। वहीं अन्य विकास कार्यों को गति देने पर चर्चा की गई। विपक्षी दलों के सदस्य शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराज दिखे। बोले, अस्पतालों में चिकित्सक नहीं आते हैं। वहीं ग्रामीण इलाके में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सड़कें व मुख्य मार्ग खराब हैं। अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाती है, लेकिन वे गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसकी वजह से जनता के बीच जाकर जवाब देना मुश्किल हो जाता है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों के उनके सभी प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!