ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में हादसे में घायलों को सकुशल भेजा घर, पीडीडीयू जंक्शन से ट्रेन पर बैठाकर किए गए रवाना, मौजूद रहे अफसर

चंदौली। सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप हाईवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर के दौरान घायलों का इलाज कराकर सकुशल उन्हें घर भेज दिया गया। प्रशासनिक और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में सभी यात्रियों को पीडीडीयू जंक्शन से ट्रेन में बैठाकर गंतव्य को रवाना किया गया। प्रशासन ने उनके लिए भोजन पैकेट, पानी आदि का इंतजाम कराया।

 

सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप हाईवे पर शनिवार को बस-ट्रक और अर्टिगा में टक्कर हो गई थी। इसमें महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कई श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी का उपचार होने के बाद उन्हें वाहनों से पीडीडीयू जंक्शन लाया गया। यहां एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों व रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेनों में बैठाकर गंतव्य को भेजा गया।

 

अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को बस से चंदौली से पीडीडीयू जंक्शन लाया गया। लगभग 40 यात्री शामिल रहे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। सभी का टिकट करवाकर उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया गया। उन्हें भोजन के पैकेट, पानी और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए ताकि रास्ते में कहीं कोई दिक्कत न होने पाए।

Back to top button
error: Content is protected !!