
चंदौली। अलीनगर थाना के अमोघपुर गांव में जमीन नापी के दौरान मारपीट के मामले में काफी जद्दोजहद के बाद ग्राम प्रधान सुनील चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पहले पुलिस पंचायत कराकर मामले को रफादफा करने में जुटी रही। पीड़ित ने एसपी आदित्य लांग्हे से गुहार लगाई, तब अलीनगर थाना में रात 9 बजे मुकदमा दर्ज हुआ।
अलीनगर निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान सुनील चौहान प्लाटिंग का काम करते हैं। विवादित जमीन को औने-पौने दाम पर खरीदकर प्लाटिंग कराते हैं। बुधवार को जमीन का विवाद होने के बावजूद बिना किसी आधिकारिक आदेश के लेखपाल को लेकर जमीन की नापी कराने लगे। इसका विरोध किया तो रामबली चौहान, मुरली चौहान, बेबी और बिक्की पुत्री मुरली चौहान ने लोहे के राड से पीटकर घायल कर दिया। मेरी पत्नी राधिता का मंगलसूत्र भी छीन लिए। सुनील चौहान के ललकारने पर हमलावर उनके परिवार पर लाठी-डंडे, राड और ईंट-पत्थर लेकर धावा बोल दिया। इससे धर्मेंद्र की मां के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रधान का विवादों से पुराना नाता, एक दर्जन मुकदमे
ग्राम प्रधान सुनील चौहान का विवादों से पुराना नाता रहा है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि प्रधान की पुलिस विभाग में अच्छी पैठ होने के चलते पुलिस कुछ नहीं करती है। ताजा मामले में भी पीड़ित पक्ष को आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कोरोना लॉकडाउन में निकाला था जुलूस, हुई थी एफआईआर
ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने जीत के बाद कोरोना लॉकडाउन में समर्थकों के साथ जीत का जुलूस निकाला था। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ग्राम प्रधान की ओर से तहसील के कर्मियों के साथ मिलीभगत कर विवादित जमीनों की खरीद बिक्री का खेल जारी है।
किसी भी तरह के अपराध में संलिप्त को किसी भी सूरत ने बख्शा नहीं जाएगा। प्रधान के आपराधिक मामलों की जांच कराई जाएगी। थाने से इसे संरक्षण मिलने की भी जांच होगी और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदित्य लांघे एसपी चंदौली।