fbpx
वाराणसी

वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, गुरुवार को मिले 19 नए पॉजिटिव मरीज

वाराणसी। जिले में गुरुवार को कोविड के 19 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 10 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज मिले संक्रमित मरिजों में से 7 बीएचयू के हैं। एक मरीज सिंगापुर कंपनी का मैनेजर है। 1 सॉफ्टवेयर इंजीनियर, BHU के डॉक्टर, बैंक मैनेजर, आर्मी कैंप कैंटोनमेंट का स्टाफ, IMS-BHU का MBBS स्टूडेंट, BHU छात्र, BHU में पीजी का छात्र, BHU में PWD सेक्शन ऑफिसर, BHU में भर्ती मरीज, किसान आदि संक्रमित मिले हैं।

वाराणसी में पिछले 20 दिनों में कोविड के कुल 228 मरीज आ चुके हैं। जिसमें से 108 की रिकवरी हो चुकी है। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अस्पतालों में अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने के साथ ही ओपीडी, इमरजेंसी में मास्क लगाकर आने की सलाह दी जा रही है।

बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में नो मास्क नो इंट्री की नोटिस चस्पा कर दी गई है। आज मिले संक्रमित मरीजों में विश्वकर्मानगर निवासी 8 वर्षीय बच्चा, सुसुवाही निवासी 16 वर्षीय बच्चाी और चितईपुर निवासी 12 वर्षीय बच्चे समेत 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!