fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली पुलिस की अपील का असर, धार्मिक स्थलों से हटने लगे लाउडस्पीकर, धीमी करवाई गई आवाज

चंदौली। धार्मिक स्थलों पर बगैर अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर चंदौली पुलिस की अपील के बाद धीरे-धीरे हटने लगे हैं। बुधवार को धर्मगुरुओं की सहमति के बाद संबंधित धर्म से जुड़े लोगों ने खुद ही लाउड स्पीकर हटाए। वहीं अनुमति लेकर लगाए गए यंत्रों की ध्वनि कम कराई गई। लोगों को हाईकोर्ट और सीएम के फरमान का हवाला दिया गया।

दरअसल, उच्च न्यायालय व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को हटवाने का निर्देश दिया है। मंदिरों व मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने से लोगों को परेशानी होती है। मसलन आसपास के इलाके में यदि कोई बीमार आदमी रहता हो अथवा स्कूल, कालेज हो तो लाउडस्पीकर की तेज आवाज दिक्कत करती है। ऐसे में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस ने अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की। वहीं जो लाउडस्पीकर अनुमित लेकर लगाए गए थे, उनकी आवाज मानक के अनुरूप कराई। लोगों से अपील की गई के आजमन की सहूलियत को देखते हुए धीमी आवाज में लाउड स्पीकर बजाएं। ताकि दूसरे लोगों को परेशानी न होने पाए।

Back to top button
error: Content is protected !!