fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, एक अस्पताल को किया गया सीज, कुछ दिन पूर्व एक महिला की हुई थी मौत

 

तरुण भार्गव
चंदौली। अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। चकिया तहसील क्षेत्र के कई अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों पर टीम ने छापेमारी की। सिकंदरपुर स्थित मां भगवती हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से अस्पताल चला रहे संचालकों में खलबली मच गई।
कुछ दिनों पूर्व सिकंदरपुर स्थित भगवती हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने बवाल मचाया। इसकी शिकायत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से की गई थी। जिसके बाद संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस विकास सिन्हा की रिपोर्ट पर भगवती हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। वहीं चकिया नगर स्थित अन्य अस्पतालों पर छापेमारी की गई। अवैध रूप से मानक के विपरीत बिना चिकित्सा विभाग की अनुमति के चल रहे इन हॉस्पिटल में न तो योग्य चिकित्सक हैं ना ही स्टाफ। बावजूद कुछ अस्पताल संचालक धड़ल्ले से अस्पतालो का संचालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य टीम ने चकिया के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को कड़ी फटकार लगाई। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी चकिया ज्वाला प्रसाद, सीएमएस विकास सिन्हा आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!