
तरुण भार्गव
चंदौली। शिकारगंज क्षेत्र स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम सोमवार को श्रद्धालुओं से पटा रहा। भोलेनाथ को जल चढ़ाने रविवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरे दिन कांवरियों का तांता लगा रहा।
कांवरिया बनारस से जल लेकर पैदल बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर में आकर श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर
मेले में प्रशासनिक अमला जगह-जगह मुस्तैद रहा।
परिसर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी।
किसी प्रकार की अराजकता न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी एंबुलेंस के साथ तैनात रहे। दमकल विभाग की गाड़ी भी मौजूद रही। खिलौने से सजा मेला बच्चों के मनोरंजन का केंद्र रहा।मंदिर परिसर में फूल मालाओं की दुकानें भी सजी रहीं। लोग चंद्रप्रभा नदी के किनारे बाटी चोखा का भी आनंद लेते हुए नजर आए। बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी ने बताया कि सावन के सोमवार को दर्शनार्थियों की अपार भीड़ थी। 24 घंटे के अखंड कीर्तन के साथ बाबा जागेश्वर नाथ की भजन भक्ति भी की गई। मौके पर कोतवाल राजेश यादव, चौकी प्रभारी गिरीश राय, प्रशांत सिंह, सविनय, अरुण गिरी, विनय पांडे, सुधांशु, प्रवेश सिंह, नंदिनी, पूजा, शिवानी, गीता देवी, सौम्या, अंजू, श्वेता पांडे, चंद्रकला स्टाफ नर्स, ग्राम प्रधान राजेश यादव, बाबा जागेश्वर नाथ अध्यक्ष अरविंद सिंह, महंत अनूप गिरी, राजू गिरी, बबलू यादव, राजेश भारती, रामभरोस जायसवाल ,भारत माली, दिनेश हलवाई आदि लोग मौजूद रहे।