fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः घर में घुसा अनियंत्रित बोगा ट्रैक्टर, बड़ा हादसा टला, वाहन छोड़ चालक फरार

संवाददाताः रामयश चौबे

चंदौली। चकिया क्षेत्र के बसाढी गांव में बुधवार की भोर में तकरीबन साढे़ तीन बजे गिट्टी लदा बोगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया, जिससे लवकुश विश्वकर्मा का टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि रामानंद तिवारी के मकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है। संयोग अच्छा रहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही सैैदूपुर पुलिस चौकी के एसआई अभिषेक शुक्ला मौके पर पहुंच गए और कोतवाल राजेश यादव को मामले से अवगत कराया। कोतवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैक्टर मालिक तथा चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। जबकि ग्रामीणों ने रामनंद और लवकुश विश्वकर्मा को मुआवजा देने की मांग की है। दरअसल रात के समय बोगा ट्रैक्टर बालू और गिट्टी लादकर बेखौफ दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। चकिया कोतवाली क्षेत्र से होते हुए बिहार की ओर जाते हैं। गिट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

Back to top button