fbpx
क्राइमचंदौली

कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में महिला के मायके और ससुरालवालों में मारपीट, जमकर चले लात-जूते, दहशत में रहे मरीज

वाराणसी। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में शनिवार को जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओऱ से जमकर लात-जूते चले। करीब आधे घंटे तक बवाल चलता रहा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। बवाल के चलते अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज व उनके तीमारदार दहशत में दिखे।

भोजूबीर निवासी रीता की रामनगर में शादी हुई है। चौक थाने में दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार की सुबह रीता के साथ उसके पति समेत अन्य लोगों ने मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंचे रीता के मायके वालों ने उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस बात की भनक लगते ही रीता के ससुराल पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। रीता के मायके वालों ने उनका विरोध किया तो विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। जमकर लात-घूसे चले। इससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। मरीज व उनके परिजन दहशत में नजर आए। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Back to top button