fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एक्शन में योगी की पुलिस, वाराणसी में दो लाख का इनामी बदमाश मार गिराया गया, डबल मर्डर सहित कई मामलों में था वांछित

वाराणसी। सीएम  योगी की पुलिस फिर एक्शन मोड में आ गई है। यूपी एसटीएफ ने सोमवार को वाराणसी के लोहता इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान आतंक का पर्याय बने दो लाख के इनामिया बदमाश मनीष सिंह उर्फ़ सोनू को मार गिराया। पत्रकार एनडी तिवारी और चौकाघाट डबल मर्डर सहित कई संगीन मामलों में वांछित था। लंका थाने के नरोत्तमपुर निवासी मनीष ने पकड़ने गई टीम पर फायरिंग शुरू की और भागने लगा। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। उसके पास से फैक्ट्री मेड कार्बाइन और कारसूत बरामद हुए।

बदमाश मनीष सिंह उर्फ़ सोनू

कुख्यात मनीष उर्फ सोनू एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी चौकाघाट में गन शॉट समेत कई मामलों में वांछित था। उसपर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर, सीतापुर और शाहजहांपुर में कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं। सोनू के अपराध का ग्राफ बढ़ा तो 2021 में एडीजी की संस्तुति के बाद इनाम की राशि को एक लाख से बढाकर दो लाख रुपये कर दिया गया। बीते साल 28 अगस्त को चौकाघाट काली मंदिर के पास हुए डबल मर्डर की घटना में सोनू सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुआ था। डबल मर्डर में सोनू का नाम आने पर एडीजी जोन की संतुस्ति पर दो लाख का इनाम कर दिया गया था। तब से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी। शुरू से ही अपराधिक मानसिकता का मनीष सिंह सोनू वाराणसी के उंदी गांव में रहते हुए अपने साथियों के साथ मिल कर कई वारदात को अंजाम दिया और लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा। जिसमें वह जेल भी गया और चार साल जेल में रहने के बाद वह वापस आया। जेल से वापस आने के बाद भी उसकी आपराधिक गतिविधियां जारी रहीं। जेल से वापस आने के बाद भी उसकी आपराधिक गतिविधियां जारी रहीं और गैंग बनाकर अपराध करने लगा।

Back to top button
error: Content is protected !!