fbpx
वाराणसी

नगरीय निकाय चुनाव : नगर निगम के 1325 बूथ और नगर पंचायत गंगापुर के 10 बूथ पर होगी वोटिंग

वाराणसी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सूची फाइनल होने के बाद बूथ पर भी मुहर लग गई है। अब नगर निगम में 368 मतदान केंद्र होंगे। पहले 395 केंद्र थे। बूथ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह नगर निगम में 1325 बूथ पर 16 लाख 11 हजार 536 मतदाता वोटिंग करेंगे।

नगर पंचायत गंगापुर में पांच केंद्र व दस बूथ पूर्व की तरह की रहेंगे। इन बूथों पर 6728 मतदाता वोटिंग करेंगे। नगर निगम में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से चुनाव होंगे। नगर पंचायत गंगापुर में बैलेट बाक्स में मतदाताओं को वोट डालने होंगे। निर्वाचन आयोग कल तैयारियों की समीक्षा करेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार छह अप्रैल को दोपहर एक बजे के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा का मुख्य विषय मतदान कार्मिकों की तैनाती, ईवीएम, मतपेटिका की संख्या, संवेदनशील, अतिसंवेदनशीन, गैर जमानती वारंट का तामिला समेत अन्य विषय होंगे।

इस बैठक में सभी जिला निर्वाचन अफसरों को शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया जा रहा है। कि समीक्षा बैठक के बाद आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!