fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुर के चूनादरी में सेल्फी लेते समय दो सौ फीट की ऊंचाई से गिरे चंदौली के दो युवक, एक की मौत

मिर्जापुर। अहरौरा क्षेत्र के चूनादरी जलप्रपात पर हादसों का सिलसिला जारी है। रविवार को पिकनिक मनाए गए वाराणसी के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को चंदौली जिले के पांच युवक जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंच गए। जिलाधिकारी की ओर से दरी तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से सभी युवक सारादह आश्रम के पास से होते हुए चूनादरी जल प्रपात के शिखर तक पहुंच गए। यहां से पानी तकरीबन दो सौ फीट नीचे कुंड में गिरता है। नहाते समय ही सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक नीचे गिर पड़े। एक युवक कुंड के गहरे पानी में समा गया जबकि दूसरा एक पत्थर के टीले पर फंस गया। कुंड में गिरे युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि टीले पर फंसे युवक को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बचा लिया।


मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत गोपालपुर निवासी पांच युवक आरिफ, नौशाद, अरमान, अफजल आदि बाइक से अहरौरा के पास चूनादरी घूमने पहुंचे। डीएम मिर्जापुर की ओर से जलप्रपात में स्नान आदि पर रोक लगा दिए जाने के कारण सभी सारादह आश्रम से होते हुए जलप्रपात के शिखर तक पहुंच गए और झरने में नहाने लगे। इसी दौरान दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में 19 वर्षीय आरिफ पुत्र इस्लाम अंसारी दो सौ फीट नीचे कुंड में गिर पड़ा और 21 वर्षीय अरमान पुत्र नसीर झाड़ियों में फंस गया। आरिफ की डूबने से मौत हो गई। दोनों को नीचे गिरता देख बाकी के साथी भागकर अहरौरा थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद टीले पर फंसे अरमान को सकुशल बचा लिया। जबकि पानी में डूबे आरिफ की तलाश की जा रही है। एसडीएम और सीओ मड़िहान भी मौके पर पहुंच गए।

Back to top button
error: Content is protected !!