fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल करने वाला बर्खास्त सिपाही निकला पशु तस्करों का सरगना, गया जेल

चंदौली। मुगलसराय पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल कर चर्चा में आया बर्खास्त सिपाही अनिल सिंह पशु तस्करों के गिरोह का सरगना निकला। स्वाट टीम और बबुरी पुलिस ने मंगलवार को जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत खालिसपुर गांव निवासी अनिल सिंह सहित गिरोह के सात सदस्यों को बनौली चट्टी के पास से पिकअप में लदे छह गोवंश के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से चोरी की पिकअप, 17 मोबाइल फोन, सोने की दो चेन, तीन अंगूठी और तकरीबन 17 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।


पुलिस टीम को सूचना मिली कि मिर्जापुर जनपद के डवक क्षेत्र से चोरी की पिकअप पर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस और स्वाट टीम ने बनौली चट्टी के पास घेराबंदी कर सात तस्करों को पिकअप लदे गोवंश के साथ धर दबोचा। गिरोह का सरगना अनिल सिंह पुलिस महकमे का बर्खास्त सिपाही है। आरोपितों ने बताया कि सभी एक साथ पशुओं की तस्करी करते हैं। पशुओं को हाईवे से होते हुए नौबतपुर बार्डर के रास्ते बिहार ले जाते हैं। गिरोह का सरगना अनिल सिंह है। इसके संरक्षण में ही गो तस्करी चल रही थी। अनिल सिंह को प्रति गाड़ी 800 रुपये दिए जाते थे। तस्कर प्रतिदिन 35 से 40 गाड़ियां बिहार बार्डर पास कराते थे। पूर्व में पुलिस विभाग से जुड़े होने के चलते अनिल सिंह इस काम को बखूबी अंजाम दे रहा था। उसे पता था कि पुलिस को कैसे चकमा दिया जा सकता है। पकड़े गए तस्करों में अनिल सिंह के अलावा बाबू यादव निवासी शाहकुटी मुगलसराय, वीरेंद्र कुमार यादव, निवासी टड़िया थाना अलीनगर, राजकुमार यादव निवासी टड़िया अलीनगर, किशन यादव निवासी नरैली बिहार, कमलेश साहनी और रमेश साहनी निवासी नौबतपुर सैयदराजा शामिल हैं। तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र विक्रम सिंह, अजीत कुमार सिंह, आनंद सिंह, अमित यादव, अमित सिंह, राणा प्रताप आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!