fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चकिया में बनने जा रहा जिले का पहला अत्याधुनिक वाहन पार्किंग स्थल, बढ़ेगा नगर पंचायत का राजस्व, ये होगी सुविधा

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। जहां रहेगा वहीं रोशनी लुटाएगा, किसी चराग का अपना मकां नहीं होता। कुछ ऐसी ही शख्सियत हैं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा। नगर पंचायत चकिया को 15 दिन में जाम की समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगा दी है। जी हां चकिया कस्बे के मध्य में जिले का पहला अत्याधुनिक पाहन पार्किंग स्थल बनने जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम की पहल 15 दिन में मूर्त रूप ले लेगी। पार्किंग में वाटर कूलर, यात्री शेड, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या आठ दुर्गा नगर नगर मे स्थित बंजर भूमि में वाहन पार्किंग बनाया जाएगा। एसडीएम ने राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम के साथ भूमि का निरीक्षण किया और अगले ही दिन यानी रविवार से समतलीकरण का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। बताया कि 15 दिन में पार्किंग को शुरू कराने की योजना है। इससे नगर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी तो राजस्व भी बढ़ेगा। खरीदारी को आने वाले लोग और व्यापारी न्यूनतम शुल्क जमाकर पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह सुविधा रहेगी कि वे मासिक पास बनवाकर भी अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। बताया कि चकिया काफी पुराना कस्बा है। यहां शाम को जाम लगने की समस्या रहती है। कभी-कभी एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं। ऐसे ही एक मामले में पूर्व में एक मरीज की मौत हो गई थी। ऐसे में पार्किंग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

Back to top button
error: Content is protected !!