fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर पार्किंग संचालकों की गुंडागर्दी, कार सवार को मारपीट कर किया लहूलुहान, दो गिरफ्तार

मारपीट की घटना के बाद स्टेशन परिसर में मच गई भगदड़ स्टेशन परिसर में वाहन स्वामियों से जबरन होती है धनउगाही पैसे के लिए की मारपीट, परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई

चंदौली, डीडीयू जंक्शन, जीआरपी
  • मारपीट की घटना के बाद स्टेशन परिसर में मच गई भगदड़ स्टेशन परिसर में वाहन स्वामियों से जबरन होती है धनउगाही पैसे के लिए की मारपीट, परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई
    • मारपीट की घटना के बाद स्टेशन परिसर में मच गई भगदड़
  • स्टेशन परिसर में वाहन स्वामियों से जबरन होती है धनउगाही
  • पैसे के लिए की मारपीट, परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई

 

चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन परिसर में रविवार की शाम पार्किंग वालों ने वाहन चालक को मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान वाहन चालक की स्टेशन परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने कार सवार का मेडिकल कराकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार्रवाई में जुटी रही।

 

पीडीडीयू जंक्शन परिसर में पिक एंड ड्राप का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन पार्किगं वाले एसबीआई शाखा के साथ ही प्लांट डिपो से गुजरने वाले वाहनों से भी जबरन धनउगाही करते हैं। रविवार की देर शाम आंबेडकर नगर के सिंगरौली निवासी अभिनंदन तिवारी अपने रिश्तेदार को स्टेशन परिसर से छोड़कर जाने लगे। इस दौरान पार्किंग शुल्क लेने वाले कर्मचारी जबरन पैसा मांगने लगे। इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने कार सवार को दौड़ा-दौड़कर पीटा। इससे कार सवार का सिर फट गया।

 

स्टेशन परिसर में कार पार्किंग का जगह निर्धारित है। जहां वाहन खड़ा करने में पार्किंग शुल्क लिया जाता है, लेकिन पार्किंग शुल्क लेने वाले एसबीआई शाखा के साथ ही प्लांट डिपो सड़क से गुजर रहे कार सवारों से भी धनउगाही करते है। जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मारपीट के मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!