fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : तीसरी नजर की निगरानी में होगा लोकसभा चुनाव, 1005 मतदान केंद्रों की होगी वेब कॉस्टिंग

जिले में सातवें और अंतिम चरण में मतदान  1005 बूूथ चिह्नित किए गए हैं संवेदनशील 23 जोनल, 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 359 माइक्रों ब्जर्वर की तैनाती 

  • जिले में सातवें और अंतिम चरण में मतदान
  • 1005 बूूथ चिह्नित किए गए हैं संवेदनशील
  • 23 जोनल, 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 359 माइक्रों ब्जर्वर की तैनाती

 

चंदौली। जिले में सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान को सकुशल व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन जुटा है। जिले के 1005 मतदान केंद्रों की वेव कास्टिंग कराई जाएगी। 1868 मतदान केंद्रों में 359 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। प्रशासन चुनाव को पारदर्शी तरीसे से संपन्न कराने में जुटी है। ताकि किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो सके।

 

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है अब 17 मई को नाम वापसी होगी। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ उम्मीदवार प्रचार में जुट जाएंगे। जिले में 1868 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 359 बूथों को संवेदनशील बूथ के तौर चिह्नित किया गया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के 407 मतदान केंद्रों में सबसे ज्यादा 121 संवेदनशील बूथ है। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के 357 में 85 बूथ, सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के 359 बूथ में 56 बूथ संवेदनशील है।

वहीं, वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा क्षेत्र के 330 बूथों में 35 और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के 365 बूथों में 62 बूथ संवदेनशील की श्रेणी में रखे हैं। इनके अलावा एक हजार पांच बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी। बूथों की निगरानी के लिए 23 जोनल, 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 359 माइक्रों ब्जर्वर की तैनाती की गई है।

Back to top button