- सुबह हेडमास्टर पहुंचे तो स्कूल की हालत देख रह गए दंग प्रधानाध्यापक ने पुलिस को घटना से कराया अवगत, पुलिस कर रही छानबीन स्कूल में चोरी की घटना से ग्रामीणों में अक्रोश, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
- सुबह हेडमास्टर पहुंचे तो स्कूल की हालत देख रह गए दंग
- प्रधानाध्यापक ने पुलिस को घटना से कराया अवगत, पुलिस कर रही छानबीन
- स्कूल में चोरी की घटना से ग्रामीणों में अक्रोश, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
चंदौली। चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर बीती रात यूपीएस, लैपटॉप, खेल सामग्री सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। दूसरे दिन सुबह स्कूल पहुंचे हेडमास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। स्कूल में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।
बुधवार की देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की सुबह हेड मास्टर पहुंचे तो स्कूल की हालत देख हतप्रभ रह गए। स्कूल का ताला टूटा था। वहीं सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सभी स्टाफ घर चले गए। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र मोहन सिंह ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर चोरों को पकड़ने की प्रयास में जुट गई है।