fbpx
राजनीतिराज्य/जिलासोनभद्र

चकिया विधानसभा की सपा नेत्री ने महासम्मेलन में, प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी नरेश उत्तम पटेल तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर हैं। आज उन्होंने चोपन में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी बनवासी महा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें चकिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी की आवेदक प्रत्याशी राजप्रिया इंदु भी अपने समर्थकों के साथ महा सम्मेलन में भाग लिया तथा सपा नेत्री ने नरेश उत्तम पटेल का मंच पर बढ़-चढ़कर स्वागत किया इस दौरान सपा नेत्री ने कहा कि आज आदिवासी बनवासी महासम्मेलन में आदिवासियों को अपनी आवाज उठाना ही पड़ेगा और इस तानाशाही जुल्मी सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकना होगा वहीं सपा नेत्री ने कहा कि चकिया विधानसभा में आदिवासी वनवासियों की संख्या करीब 25 से 30,000 की संख्या में और इन्हें अपना हक नहीं मिल पा रहा है वह नौगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में आज भी आदिवासी बनवासी अपने दिन दशा पर आंसू बहा रहे हैं अगर आज भी आदिवासी बनवासी अपने मूल अधिकार को नहीं समझ पाएंगे तो उन्हें भुगतना पड़ेगा आने वाले दिनों में 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाकर लखनऊ की कुर्सी पर काबिज करना होगा तभी जाकर आदिवासियों वनवासियों का अपना मौलिक अधिकार प्राप्त होगा।

सपा नेत्री राजप्रिया इदू ने कहा सपा गरीबों का करती है सम्मान

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार आई तो 55 लाख पेंशनरों को दो हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। सपा गरीब, दलित, महिलाओं का सम्मान करती है। आय दोगुना करने की बात कहने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छल किया है। डीजल पेट्रोल खाद के दाम व बिजली के बिल आसमान छू रहे हैं। सरकार पूंजीपतियों की झोली भर रही है। यह बातें सब बातें सपा नेत्री ने महासम्मेलन के स्वागत के दौरान कहीं। कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त कर रही है। सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हो गए

Back to top button
error: Content is protected !!