fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अलीनगर में टैंकर ने पेंटर मजदूर को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक हिरासत में

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मासूम पब्लिक स्कूल के पास एक दुखद दुर्घटना में टैंकर ने पेड़ के नीचे आराम कर रहे पेंटर मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में 47 वर्षीय दीनदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव का निवासी था और वह मुगलचक में अपनी बहन चंद्रकला देवी के घर रहकर पेंटिंग का काम करता था।

शुक्रवार को दीनदयाल मासूम पब्लिक स्कूल में पेंटिंग का काम खत्म करने के बाद अपने साथी भोला के साथ स्कूल के पास स्थित नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। इस दौरान, कयामू सभासद के हाते में खड़े टैंकर को लेकर तेज रफ्तार में निकले चालक ने दीनदयाल को कुचल दिया।  हादसे में भोला बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया। टैंकर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है।

अलीनगर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button