चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर अनुशासनहीनता और पशु तस्करों से साठगांठ के गंभीर आरोप लगे हैं।
दोनों पुलिसकर्मियों ने एक गोवंश लदा वाहन पकड़ा और चौकी पर लाए, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के बावजूद उन्होंने तत्काल कार्रवाई नहीं की और अनुचित लाभ देने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एसपी की यह कार्रवाई लापरवाही और अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।