fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: दूसरे दिन भी जारी रही कुख्यात गैंगस्टर विकास यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई, 73.96 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क

 

चंदौली। कुख्यात गैंगेस्टर विकास यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। भरी पुलिस बल  की मौजूदगी में करीब 73.96 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया। यह कार्रवाई गैंगेस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत न्यायालय जिलाधिकारी वाराणसी मंडल के आदेश पर की गई।

21 मई  को ग्राम कैथा टड़िया विकास यादव की दो अचल संपत्ति कुर्क की गई। इसमें आराजी संख्या 629 की 0.1260 हेक्टेयर भूमि और आराजी संख्या 230 की 0.0024 हेक्टेयर पैतृक भूमि पर बना दो मंजिला मकान (अनुमानित कीमत 39.94 लाख रुपये) शामिल है। कुल अचल संपत्ति की कीमत 43.47 लाख रुपये आंकी गई।

वहीं दूसरे दिन गुरुवार को ग्राम अलीनगर (धूस) स्थित खाता संख्या 00599 के आराजी संख्या 817 पर बने तीन मंजिला मकान (अनुमानित कीमत 25.35 लाख रुपये) सहित कुल 63.2 वर्गमीटर भूमि (3.22 लाख रुपये मूल्य) को भी कुर्क किया गया।

इसके अलावा तीन वाहन भी कुर्क किए गए –

  1. UP 67 AD 2887 मोटरसाइकिल (50,500 रुपये)
  2. UP 67 U 9328 मोटरसाइकिल (27,000 रुपये)
  3. UP 67 T 8934 बोलेरो मैक्सी (1.15 लाख रुपये)

अभियुक्त विकास यादव पर गैंगस्टर एक्ट सहित कुल तीन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई में नायब तहसीलदार अमित कुमार, सीओ राजीव सिसौदिया, प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र, रमेश कुमार यादव और हरिनारायण पटेल सहित पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।

Back to top button