fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन में आईं नवागत डीएम ईशा दुहन, अफसरों से बोलीं, समय से आएं दफ्तर, पात्रों को मिले योजनाओं का लाभ

चंदौली। नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन में दिखीं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों संग मीटिंग कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को हिदायत दी कि पात्रों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ईशा दुहन 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व विकास प्राधिकरण वाराणसी के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थी। पूर्व में जनपद बुलंदशहर व मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी, जनपद वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पद पर रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शासन से संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा। क्योंकि इससे गरीब जनता सीधे लाभान्वित होती है। निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा किया जाएगा। विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा के अंतर्गत कराएं। लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय से मिलना चाहिए। अधिकारी जनता के पास स्वयं पहुंचे। उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं। निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं। अधिकारी समय से दफ्तर में बैठे व जनता की शिकायतो को संवेदनशीलता के साथ सुने व फौरन समाधान करें। सभी अधिकारी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. वाईके राय समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!