चंदौली। जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस ने 16/17 नवंबर की रात साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 146 सिम कार्ड, एक बायोमेट्रिक मशीन, 2 आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ई-श्रम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल और 2,81,500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी
चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और नकदी बरामद हुई। गिरोह के सदस्य लोगों को नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम चालू कराने और गूगल पे बोनस जैसे झूठे प्रलोभन देकर उनके बैंक विवरण प्राप्त करते थे और सायबर फ्रॉड के जरिए पैसे ठगते थे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनिल कुमार गौड़, निवासी सरेसर, रोहित यादव, निवासी गोधना, रोशन कुमार, निवासी गोधना, राहुल रस्तोगी, निवासी अखरी कुरहुआ, रोहनिया, वाराणसी और मनीष यादव, निवासी गोधना, अलीनगर के रूप में हुई।
अलीनगर पुलिस ने मामले में अभियोग संख्या 307/2024 के तहत धारा 317(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(डी) में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा और उनकी टीम के सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही। चंदौली पुलिस के इस प्रयास से साइबर अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।