fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

बिना पंजीकरण अब नहीं लगेगा कोरोना का टीका, शासन ने बदली गाइडलाइन

चंदौली। अब कोविड टीकाकरण के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग वालों को भी कोविन एप पर अपना पंजीकरण कराना होगा। शासन ने गाइडलाइन में संशोधन करते हुए पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। पंजीकरण के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज जाएगा। इसके बाद निर्धारित तिथि व बूथ पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। हालांकि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है, उन्हें बिना पंजीकरण कराए ही दूसरी डोज लगाई जाएगी। पहले बगैर पंजीकरण आधार नंबर देखकर टीकाकरण किया जा रहा था।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण को लेकर नियम में बदलाव किया है। अब कोरोना टीका लगवाने के लिए सभी को कोविन एप्लिकेशन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। लोग खुद अपने मोबाइल से एप पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस दौरान लाभार्थी का आधार व मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। पंजीकरण के बाद मोबाइल पर मैसेज जाएगा। इसमें टीकाकरण के लिए स्थान व तिथि की जानकारी मिलेगी। संबंधित तिथि पर उसी बूथ पर जाकर लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए भी मैसेज भेजकर ही सूचना दी जाएगी। जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने शासन स्तर से टीकाकरण को लेकर जारी गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। अब पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिले में 45 साल से अधिक आयु वाले टीकाकरण के लिए चार लाख लोग चिह्नित किए गए हैं। अभी तक लगभग 90 हजार लोगों का टीका लग चुका है। 10 हजार लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!