fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

परीक्षाएं निरस्त करने की मांग को लेकर चंदौली के युवा कांग्रेसी हुए मुखर, दिया धरना

 

चंदौली। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के साथ ही बिना टीकारण परीक्षाएं नहीं कराने आदि मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर धरना दिया। पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेसियों ने यह विरोध अभियान चलाया और वर्चुअल माध्यम से एक दूसरे से जुड़े। प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कनिष्क पांडेय ने इस अभियान का नेतृत्व किया जबकि चंदौली में जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने आंदोलन को धार दी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की जीवन से खेलना बंद करे। जब तक टीकाकरण नहीं हो जाता न तो परीक्षाएं कराई जाएं ना ही स्कूल कालेज खोले जाएं। यदि सरकार ने अपनी मनमानी की तो बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना की चपेट में आएंगे। कहा कि सरकार के मंत्रियों को तो यह भी ज्ञान नहीं है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति क्या है। 1621 मौतों को तीन का आंकड़ा बताने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। चेताया कि यदि राज्य सरकार अपनी मनमानी बंद नहीं करती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। युवा कांग्रेसियों का धरना पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक चला। इसके बाद प्रदेश भर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से एक दूसरे से जुड़े और आगे के आंदोलन की रणनीति तय की। इस अवसर पर प्रभारी रामानुज पांडेय, सह प्रभारी ओम शुक्ला, प्रभात मिश्रा, प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा, विकास यादव, कृष्णा सोनी, आकाश द्विवेदी, सर्वेश पांडेय, आशुतोष तिवारी, सतीश, दिनेश बिहारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!