fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंदौली की शिक्षिका वंदना पुरस्कृत, प्रदेश के 12 प्रतिभागियों में शामिल

चंदौली। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से लखनऊ में आयोजित कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में नियामताबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मवई कला की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा को पुरस्कृत किया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भाषा विषय से प्रदेश के 12 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें वंदना का नाम भी शामिल है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के लिए जिले में प्राथमिक स्तर से चार और उच्च प्राथमिक स्तर से चार का चयन किया गया। प्रदेश स्तर के लिए हुई आनलाइन प्रतियोगिता में जनपद से मात्र दो शिक्षिकाओं का चयन हुआ। दोनों ही प्रतिभागी भाषा विषय के लिए चयनित की गईं। सोमवार को लखनऊ में प्रतियोगिता हुई। जिसमें भाषा विषय के प्रतिभागियों को कला, क्राफ्ट का शिक्षा में उपयोग कर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी प्रस्तुति देनी थी। सभी प्रतिभागियों ने अपना अपना माडल प्रस्तुत किया। प्राथमिक स्तर पर भाषा विषय से 12 को पुरस्कृत किया गया, जिसमें वंदना वर्मा भी शामिल हैं। वंदना वर्ष 2015 से मवई कला में बतौर सहायक अध्यापिका नियुक्त हैं। अपनी इस उपलब्धि से न सिर्फ वंदना गदगद हैं बल्कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग का मान भी बढ़ाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!