fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: तीनों जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था शातिर दिनेश, आठ मुकदमे दर्ज , किराना व्यापारी को मारी थी गोली

चंदौली। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश दिनेश सोनकर तीन जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। जौनपुर जिले के मझगवांकला निवासी दिनेश को चंदौली के साथ ही वाराणसी व जौनपुर पुलिस भी कई संगीन मामलों में तलाश रही थी। तीनों जनपदों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। उसके खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज थे।

 

बीते 21 मार्च को शराब कारोबारी लक्ष्मण जायसवाल के सेल्समैन से अलीनगर क्षेत्र खर्रा गांव के पास 4.80 लाख की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दुलहीपुर निवासी लालू गुप्ता सतपोखरी के अनिल सोनकर को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में दोनों ने दिनेश सोनकर के घटना में शामिल होने की जानकारी दी। इससे पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर बिलारीडीह के पास शातिर दिनेश व अमन यादव को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिनेश सोनकर के पैर में गोली लग गई। दिनेश चंदौली के साथ ही वाराणसी व जौनपुर पुलिस के लिए चुनौती बना था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। शातिर बदमाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 19 अगस्त 2021 को हिनौली गांव स्थित मजार के पास किराना व्यापारी से लूट में शामिल रहा। जब व्यापारी से पैसे लूटने में सफल नहीं हुए तो गोली मार दी थी। इसके अलावा शराब कारोबारी के सेल्समैन से लूट में शामिल रहा। दिनेश के खिलाफ अलीनगर थाने में दो, जौनपुर व वाराणसी में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ चंदौली व वाराणसी पुलिस ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था।

Back to top button
error: Content is protected !!