fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मुगलसराय में छात्रा ने काटा बवाल, पुलिस को घंटों छकाया, धरने पर बैठी, इस बात से थी नाराज

चंदौली। पीडीडीयू नगर (Pddu nagar) के एलबीएस ( LBS college) में पढ़ने वाली एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। सड़क पर धरने पर बैठ गई। भाई भी उसके साथ सड़क पर लेट कर प्रदर्शन करने लगा। दोनों आनलाइन की बजाए काउंटर से प्रवेश शुल्क लेने की मांग कर रहे थे। छात्रा का आरोप है कि आनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने में चार सौ रुपये अतिरिक्त खर्च हो रहे हैं। छात्रा को मनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि उसके भाई को हिरासत में ले लिया गया। काफी मान मनौव्वल और अन्य छात्रों के मनाने पर छात्रा किसी तरह शांत हुई। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा अपने भाई के साथ अचानक धरने पर बैठ गई। कालेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आफलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने की मांग पर अड़ गई। उसने कालेज के छात्र नेताओं को भी खूब कोसा और भला-बुरा कहा। कई छात्र नेता खुद छात्रा की इस हरकत का विरोध करने लगे। छात्रा का आरोप है कि आनलाइन फीस जमा करने से चार सौ रुपये का अतिरिक्त खर्च आ रहा है जो सरासर गलत है। पुलिस ने सड़क जाम करने के आरोप में छात्रा के भाई को हिरासत में ले लिया जबकि काफी समझा बुझाकर छात्रा को शांत कराया। इस संबंध में कालेज प्रशासन का तर्क है कि कोरोना काल से ही विश्वविद्यालय ने गाइड लाइन जारी करते हुए सभी तरह का शुल्क आनलाइन जमा करने का निर्देश दिया है। यदि साइबर संचालक अतिरिक्त शुल्क ले रहे हैं तो इसमें कालेज क्या कर सकता है। छात्र अपने मोबाइल से भी आनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!