fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः मुगलसराय क्षेत्र में सक्रिय हो गए जनवादी पार्टी के नेता, मिलने लगी सपा के साथ गठबंधन की सुगबुगाहट

चंदौली। चंदौली में सपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सकलडीहा को छोड़ दें तो किसी भी विधान सभा में संभावित प्रत्याशी की तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही। सभी विधानसभाओं में एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार सपा के टिकट से विधायकी लड़ने का सपना संजोए हुए हैं। मुगलसराय विधान सभा की सीट जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के खाते में जाने की सुगबुगाहट मिलने के बाद इस पार्टी के दावेदार भी खुलकर सामने आ गए हैं। जगह-जगह लगे पोस्टर इसकी तस्दीक भी कर रहे हैं।
आगामी विधान सभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। सभी प्रमुख दल तैयारियों में जुट गए हैं। बसपा ने चंदौली की चकिया विधान सभा से अपने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है। विकास आजाद को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब नजर भाजपा और सपा के उम्मीदवारों पर जा टिकी है। सपा की बात करें तो सकलडीहा विधान सभा से वर्तमान विधायक प्रभुनारायण यादव का टिकट लगभग लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है। जबकि सैयदराजा विधानसभा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू सबसे तगड़े दावेदार हैं। चकिया विधान सभा में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार और पूनम सोनकर सहित एक दर्जन नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की है। वहीं मुगलसराय विधान सभा की बात करें तो यहां भी सपा से कई दावेदार हैं। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हुई है कि यह सीट गठबंधन के खाते में जा सकती है। इसके बाद से ही जनवादी पार्टी के नेता खासे सक्रिय हो गए हैं। जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाकर अपनी दावेदारी भी जता दी है। हालांकि कोई भी कयासबाजी भविष्य के गर्त में छिपी है।

Back to top button
error: Content is protected !!