चंदौलीः लाठीबाज इंस्पेक्टर से सीओ बने अनिरुद्ध सिंह को सकलडीहा सर्किल की कमान, चकिया गए रामवीर सिंह

रिपोर्टः जय तिवारी
चंदौली। नए नवेले सीओ अनिरुद्ध सिंह को एसपी अंकुर अग्रवाल ने सकलडीहा सर्किल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया है। सीओ सकलडीहा रहे रामवीर सिंह इसी पद पर चकिया भेजे गए हैं। जबकि जबकि सीओ चकिया शेषमणी पाठक को नौगढ़ का सीओ बनाया गया है।
चर्चित पुलिस अधिकारी रहे हैं अनिरुद्ध सिंह
अनिरुद्ध सिंह इसके पहले भी बतौर इंस्पेक्टर चंदौली के मुगलसराय और चंदौली कोतवाली में रह चुके हैं। मुगलसराय कोतवाल रहने के दौरान ठेला-खोमचा वालों पर लाठी चलवाई थी और कवरेज कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों से भी उलझ गए थे। विरोध के बाद इन्हें मुगलसराय से हटाकर चंदौली भेज दिया गया। सीओ बनने के बाद मनपसंद जनपद वाराणसी में तैनाती पा गए थे लेकिन कुछ रसूखदार लोगों ने इन्हें बनारस में जमने नहीं दिया।
कुछ फिल्मों में कर चुके हैं काम
सीओ अनिरुद्ध सिंह फिल्मों के भी काफी शौकीन हैं। कई बी ग्रेड की फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। लेकिन यहां उन्हें खास सफलता नहीं मिली। ड्यूटी से छुट्टी लेकर फिल्मों में काम करने की वजह से विभाग में कुछ समय के लिए हाशिए पर भी आ गए थे लेकिन फिल्मों में असफलता हाथ लगी तो दोबारा पुलिस ड्यूटी में लौट आए। हालांकि इनकी गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है।