fbpx
चंदौलीहेल्थ

चंदौली : झोलाछाप की शामत, स्वास्थ्य विभाग की टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से खलबली, जांच केंद्र का शटर गिराकर भागा संचालक, सील

चंदौली। मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप पर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। उनकी नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में टीम ने सोमवार को अस्पतालों व जांच केंद्रों की पड़ताल की। इस दौरान धानापुर में अनाधिकृत ढंग से संचालित कमला अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालक शटर गिराकर भाग निकला। टीम ने जांच केंद्र को सील कर दिया। वहीं पूर्व में बंद कराए गए अस्पतालों की भी पड़ताल की।

 

 

जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम में शामिल एसीएमओ ड़ा. हेमंत कुमार व नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने कमालपुर में कोमल हास्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल बंद पाया गया। शिवांश हास्पिटल खुला मिला, लेकिन कोई मरीज भर्ती नहीं था। वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है। टीम ने उत्कर्ष फैमिली हेल्थ एंड वेलनेस केयर सेन्टर का भी जायजा लिया। लोगों ने बताया कि पिछले छह माह से अस्पताल बंद है। इसके बाद टीम धानापुर पहुंची। यहां अनाधिकृत रूप से संचालित कमला अल्ट्रा साउण्ड सेन्टर का संचालक अधिकारियों को देखते ही शटर गिराकर भाग निकला। केंद्र में अल्ट्रा साउण्ड की पोर्टेबल मशीन मिली। जांच के लिए आवश्यक अन्य व्यवस्थाएं भी थीं, लेकिन केंद्र पंजीकृत नहीं है। ऐसे में उसे सील कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!