fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व विधायक मनोज का आरोप हत्या कराना चाहती है चंदौली पुलिस, विधायक के इशारे पर वापस ली गई सरकारी सुरक्षा

चंदौली। पूर्व सैयदराजा विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने चंदौली पुलिस से खुद की जान को खतरा बताया है। पूर्व विधायक को मिली सरकारी सुरक्षा मंगलवार की शाम को वापस ले ली गई। पूर्व विधायक का आरोप है कि बगैर पूर्व सूचना से सरकारी गनर को वापस बुला लिया गया। जबकि इस बाबत पुलिस कार्यालय से कोई पत्र भी प्राप्त नहीं हुआ है। कहा कि स्थानीय विधायक के इशारे पर ऐसा किया गया है। पुलिस मेरी हत्या कराना चाह रही है। यदि मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए चंदौली एसपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
पूर्व विधायक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि चंदौली पुलिस सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है। 17 अगस्त की शाम को बगैर पूर्व सूचना के मेरी सुरक्षा हटा ली गई। जबकि मेरे द्वारा बगैर विलंब पुलिस महकमे को सुरक्षा देने के एवज में भुगतान किया जाता रहा है। मेरी सुरक्षा हटाए जाने के बाबत चंदौली पुलिस के अधिकारियों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। कहा कि पूर्व विधायक और राष्ट्रीय स्तर के नेता के साथ पुलिस का यह सलूक चिंतनीय है। उन्होंने डीजीपी और सीएम को मामले से अवगत कराने की भी बात कही है। सैयदराजा के भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस उन्हीं के इशारे पर यही सब कर रही है। धानापुर थानाध्यक्ष के रवैये के खिलाफ आंदोलन करने के कारण भी पुलिस उनसे खार खाई हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!