
चंदौली। सोगाई स्थित मां भवानी महाविद्यालय जिस जमीन पर बना है, वह जमीन अब सरकार की हो गई है। सदर एसडीएम ने तहसीलदार के 12 नवंबर 2014 को जारी आदेश को निरस्त करते हुए जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त करने का आदेश दिया है। आरोप है कि बिना अनुमति के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई।
सोगाई निवासी राघवेंद्र तिवारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि मां भवानी महाविद्यालय के अध्यक्ष रामऔतार यादव ने अनुसूचित जाति के लोगों से 0.559 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराई। इसके लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई। मामला एसडीएम स्तर पर पहुंचा तो इसकी जांच कराई गई। इसमें आरोप सही पाए गए। जांच में पता चला कि विक्रेताओं की जाति छिपाकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई। इसके लिए किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई। इसको लेकर तहसीलदार ने 12 नवंबर 2014 को आदेश दिया था। हालांकि एसडीएम कोर्ट ने जांच के बाद तहसीलदार के आदेश को निरस्त करते हुए जमीन की रजिस्ट्री भी रद्द करने और उक्त जमीन को राज्य सरकार के खाते में निहित करने का आदेश दिया है। इसके बाबत सहायक निबंधक रजिस्ट्रार को भी आदेश जारी किया गया है। एसडीएम के आदेश के बाद खलबली मची है।