
चंदौली। शासन ने यातायात सुरक्षा के मद्देनजर गणतंत्र दिवस से पूरे प्रदेश में नो हेलमेट नो फ्यूल का फरमान लागू किया है। इसको लेकर पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन पहले दिन ही शासन का यह फरमान ध्वस्त नजर आया। कई पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देते नजर आए।
गणतंत्र दिवस के दिन से नो हेलनेट नो फ्यूल की गाइडलाइन लागू की गई है। बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न देने का आदेश है। हालांकि जिले के मुगलसराय, बलुआ, चहनियां समेत अन्य इलाकों में स्थित पेट्रोल पंपों पर शासन के आदेश का पालन होता नहीं दिखा। पेट्रोल पंप वाले बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को भी पेट्रोल देते नजर आए।
दरअसल, बिना हेलमेट होने वाली दुर्घटनाओं में जान का खतरा रहता है। ऐसे में शासन ने दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू किया है। हालांकि पहले ही दिन इसकी हवा निकल गई। बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल मिला। ऐसे में प्रशासन को इसे लेकर सख्ती बरतनी होगी, तभी इसका पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जा सकेगा।