![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2022/11/16_09_2022-up_nagar_nikay_chunav_2022_23073883_91610545-1.jpg)
चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हो गई है। शुरूआती रूझानों में बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त मिल रही है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार लगभग सवा सौ वोटों से पीछे चल रही हैं। बीजेपी की बढ़त से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में मतगणना चल रही है।
प्रथम राउंड
1–आभा (बीजेपी)–1353
2–शहनाज बेगम(कांग्रेस)–150
3–इशरत खातून(निर्दलीय)–1225
4–उम्मे हबीबा (निर्दलीय)–05
5–विजया लक्ष्मी(निर्दलीय)–04
6–शहनाज(निर्दलीय)–26
7–श्वेता गुप्ता (निर्लदीय)–02
8–सबीना बेगम(निर्दलीय)–33
9–नोटा– 06