
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने नशे में धुत्त होकर तमंचा दिखाकर धमकी देने वाले एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
फेसुड़ा निवासी एक व्यक्ति अपनी पान की दुकान के पास बैठा था। उसी दौरान शराब के नशे में बाल अपचारी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। वहीं तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में थाना सैयदराजा पर मुकदमा संख्या 195/2024 धारा 115/(2)/352/351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी रही। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फेसुड़ा से रनियां जाने वाले मार्ग पर नहर के पास बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह चंदेल, गया प्रसाद यादव, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे।