fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में 18 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ तक करता था सप्लाई

चंदौली। कंदवा पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बरहनी चेक पोस्ट से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 195 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है। अंतरप्रांतीय तस्कर छत्तीसगढ़ तक मादक पदार्थ की सप्लाई करता था।

 

पुलिस को सूचना मिली कि अंतरप्रांतीय तस्कर हेरोइन की खेप लेकर बरहनी से कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस के साथ ही स्वाट टीम ने बरहनी चेक पोस्ट के पास घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर सैयदराजा के वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर निवासी संतोष कुमार को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर 195 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

 

पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये होगी। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में सोनभद्र जिले के थाना शक्तिनगर व छत्तीसगढ़ राज्य के जिला धमतरी,थाना नगरी से जेल जा चुका है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

 

 

पुलिस टीम में रविकान्त चौहान चौकी प्रभारी रामपुर, आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, राणा प्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अरविन्द कुमार, रामानन्द यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह और नीरज कुमार मिश्रा शामिल रहे।

Back to top button