fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया में पात्रों को जल्द मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, चल रहा सर्वे

 चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। नगर में हजारों लोगों ने योजना के तहत आवेदन किया है, जिनकी पात्रता की जांच नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की जा रही है। पात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।

 

इसी क्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी स्वयं वार्डों में पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। शनिवार को वार्ड नंबर 5 में ईओ संतोष कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर आवेदनकर्ताओं की पात्रता सूची का अवलोकन किया और मानकों के अनुरूप योग्य लाभार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल वही व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त करें जो वास्तविक रूप से इसके पात्र हैं।

 

ईओ ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में सर्वे टीम के माध्यम से पात्रता की जांच और भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों की अंतिम सूची पारदर्शी ढंग से तैयार हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो लोग योजना की पात्रता में खरे उतरते हैं, उन्हें शीघ्र ही आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस दौरान वार्ड नंबर 5 के सभासद रवि गुप्ता, नगर पंचायत कर्मचारी, और दर्जनों लाभार्थी भी उपस्थित रहे।

 

Back to top button