चंदौली। सकलडीहा कस्बा टिमिलपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर का संचालन नेत्र सर्जन डॉ. माधव मुकुंद के नेतृत्व में किया गया। जांच के दौरान 10 मरीजों की आंखों में झिल्ली और 50 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। उन्होंने इन समस्याओं के इलाज के लिए उचित परामर्श दिया और रोगियों को जल्द इलाज कराने की सलाह दी।
शिविर में बतौर अतिथि उपस्थित भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर मुझे खुशी और संतोष का अनुभव होता है। मैं इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।” ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने नेत्रदान को जीवन का सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि यह पुण्य कार्य जीवन में अनमोल योगदान है। जिला पंचायत सदस्य रमेश ने भरोसा दिलाया कि वे ऐसे सामाजिक कार्यों में सदैव साथ रहेंगे। ग्राम विकास अधिकारी संदीप गौतम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में उनकी पूरी सहायता उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम में समाजसेवी भानु प्रताप चौहान ने अतिथियों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि हमारे पंचायत भवन पर ऐसा पुण्य कार्य संपन्न हुआ।” शिविर में छात्र संघ महामंत्री राहुल राजभर ने सभी अतिथियों और डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टुनटुन सिंह, श्रवण कुमार, मोनू पांडेय, निर्भय कुमार, कपिल कुशवाहा, सूरज पांडेय, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, अजीत, और चंदन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।