fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : 23 दिन से घर से लापता अधेड़ की कुएं में मिली सड़ी-गली लाश, परिजनों में मचा कोहराम

शादी का अक्षत फेंकने लोग गए तो कुएं से आ रही थी दुर्गंध अग्निशमन विभाग ने फंदा बनाकर शव को निकाला बाहर परिजनों ने कपड़ों से की मृतक की शिनाख्त, करूण क्रंदन से गमगनी रहा माहौल

चंदौली, एक की मौत, कुएं में शव, पुलिस
  • शादी का अक्षत फेंकने लोग गए तो कुएं से आ रही थी दुर्गंध अग्निशमन विभाग ने फंदा बनाकर शव को निकाला बाहर परिजनों ने कपड़ों से की मृतक की शिनाख्त, करूण क्रंदन से गमगनी रहा माहौल
  • शादी का अक्षत फेंकने लोग गए तो कुएं से आ रही थी दुर्गंध
  • अग्निशमन विभाग ने फंदा बनाकर शव को निकाला बाहर
  • परिजनों ने कपड़ों से की मृतक की शिनाख्त, करूण क्रंदन से गमगनी रहा माहौल

 

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर गांव के समीप साह के कुंए में अधेड़ की सड़ी-गली लाश मिली। पुलिस व अग्निशमन विभाग ने शव को बाहर निकाला। अधेड़ पिछड़े 23 दिनों से घर से लापता था। परिजन जगह-जगह तलाश कर रहे थे। वहीं पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। मृतक की शिनाख्त सेवखर गांव निवासी सत्राजित सिंह के रूप में हुई।

 

भोजापुर गांव के सिवान स्थित कुएं में शादी का अक्षत फेंकने के लिए लोग गए थे। इस दौरान कुएं से भीषण दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने झांककर देखा तो उसमें शव तैर रहा था। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी धर्मदेव सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। उधर कुएं में शव मिलने की जानकारी पर सदर कोतवाल गगनराज सिंह भी पहुंच गए। घटना स्थल पर पुलिस के साथ साथ देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुट गई। अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गया। आपदा से निपटने में सक्षम अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने रस्सा व ईंट आदि के विकल्प से फंदा तैयार कर शव को बाहर निकाला। शव आधा से अधिक सड़ चुका था। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कपड़ों से मृतक की शिनाख्त की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button