- ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की दी जानकारी परिजन पहले नहीं कराना चाहते थे शव का पोस्टमार्टम घटना की छानबीन कर रही पुलिस, बाद में हुआ पीएम
- ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की दी जानकारी
- परिजन पहले नहीं कराना चाहते थे शव का पोस्टमार्टम
- घटना की छानबीन कर रही पुलिस, बाद में हुआ पीएम
चंदौली। सकलडीहा थाना के सरेहुआ कला गांव में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव निवासी हृदयनारायण पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय (25 वर्ष) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। ग्राम प्रधान को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को फोनकर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस ने समझाकर उन्हें मनाया। वहीं पंचायतनामा कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की घटना की पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।