fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया पुलिस ने पहाड़ी पर मारा छापा, 9 जुआरी धराए, नकदी और मोबाइल बरामद

चंदौली। जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियानों के तहत, चकिया पुलिस ने नौ व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव और क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया ने किया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बेलावर बन्धी पर मुर्गा फार्म के पास चनुअरा पहाड़ी पर छापा मारा। इस दौरान जुआरी जुआ खेलते रंगे हांथ पकड़े गए।

 

गिरफ्तारी के दौरान 14500 रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते, 08 मोबाइल फोन और जामा तलाशी में 855 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू सूपाभगत, तेजबली, भोनू, रमेश चौहान, अली मोहम्मद, दिनेश, अशोक, बीरू, और सन्तोष कुमार के रूप में की गई है। इनके खिलाफ थाना चकिया में मु0अ0सं0 184/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1987 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ ही एसआई अभिनव कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पाण्डेय, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

Back to top button