fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ब्लाक प्रमुख ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को किया याद

चंदौली। चहनियां ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर देश की आजादी के आंदोलन में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके बलिदान को याद किया।

 

उन्होंने कहा कि वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजादी दिलाई। ऐसे में हमसभी का दायित्व बनता है कि उनके योगदान और बलिदान के महत्व को समझें और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब स्वछंदता नहीं होता है। इसलिए हमें भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी। आपसी भेद भूलाकर जाति वर्ग की भावना से ऊपर उठ कर हमे इस क्षेत्र के साथ साथ देश के विकाश के लिए परस्पर भाई चारे का व्यवहार करना चाहिए। इस मौके पर बलुआ मंडल के अध्यक्ष संकठा राजभर, चहनियां मंडल महामंत्री श्यामसुंदर मौर्य, शशिकला पांडेय, गोपाल राजभर, रामदयाल साहनी, संतोष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Back to top button