
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वह चोरी की घटना में वांछित था और पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। ऐसे में पुलिस की ओर से उसके खिलाफ इनामी घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी रही।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी अभियुक्त शमसुद्दीन उर्फ राकी पुत्र हमीद निवासी गोपालपुर थाना मुगलसराय पटनवा तिराहा के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा।
पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र सिंह, चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर और हेड कांस्टेबल संतोष साह शामिल रहे।