चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान के तहत पीडीडीयू नगर में एक दिन पहले हुई महिला की हत्या की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटे के अंदर आरोपित को पकड़ा। आरोपित ने शराब और चखना देने से मना करने पर महिला की राड से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर की भोर में, वादी गोविंद कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी मां, हीरावती देवी (65), की हत्या उनके चतुर्भुजपुर रोड, काली महाल स्थित झोपड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर कुचलकर कर दी। इस आधार पर थाना मुगलसराय में मुकदमा संख्या 519/2024 धारा 103(1), 311 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त हिमांशु गुप्ता (20), निवासी काली महाल चौराहा, को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय हिमांशु ने वही कपड़े पहने थे, जिन पर खून के दाग थे।
सख्ती से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने पर हिमांशु ने अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि घटना वाली रात शराब के नशे में वह हीरावती देवी के पास शराब और चखना मांगने गया था। मना करने पर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में लोहे की रॉड से हीरावती पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, खून से सना हल्के आसमानी रंग का हुडी टी-शर्ट और सफेद-काला चेकदार मफलर बरामद किया।