fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर 10 किलो चांदी की चेन पकड़ाई, युवक हावड़ा से ले जा रहा था आगरा

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 10.37 किलो चांदी की चेन बरामद की। वहीं युवक को भी पकड़ा। वह चांदी की खेप लेकर हावड़ा से आगरा जा रहा था। रेलवे सुरक्षाबलों की सूचना के बाद पहुंची आयकर विभाग की टीम छानबीन कर रही है।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के साथ जीआरपी एसआई मुन्ना लाल, कांस्टेबल आशीष चौबे, रामानुज सिंह, राहुल कुमार यादव, आरपीएफ एएसआई गौतम कुमार सिंह, आरक्षी दसवीर सिंह की संयुक्त टीम अपराधियों की धड़पकड़ के लिए गश्त अभियान चला रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या पांच और छह पर एक युवक बैग लिए दिखा। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसके बैग की तलाशी ली गई। उसमें दौरान चांदी के जेवरात मिले। इससे संबंधित कागजात मांगे गए तो नहीं दिखा सका। इस पर उसे पकड़ कर कोतवाली लाया गया। यहां चांदी के चेन का वजन करने पर 10.370 किलो हुआ। रेलवे सुरक्षा बलों की पूछताछ में चांदी के साथ पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशीष विश्वास निवासी राना घाट थाना धनतला जिला नदिया, पंश्चिम बंगाल बताया। उसने बताया कि चांदी की चेन को पश्चिम बंगाल स्थित घर से आगरा लेकर जा रहा था। बताया कि मेरे घर मे ज्वेलरी निर्माण का काम होता है। ये वही ज्वेलरी है।

 

Back to top button