fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : निकाय चुनाव में जीत को चंदौली सांसद ने खेला आखिरी दांव, रूठों को मनाया, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

चंदौली। निकाय चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने आखिरी दांव खेला। डा. पांडेय सोमवार को पूरे दिन जिले में रहे। उन्होंने पीडीडीयू नगर में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। वहीं सदर नगर पंचायत में रुठे कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनको मनाया। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया।

 

जिले में पहले चरण में चार मई को मतदान होगा। इसके लिए प्रचार-प्रसार दो मई की शाम रुक जाएगा। ऐसे में चंदौली सांसद पार्टी प्रत्याशियों को कामयाबी दिलाने के लिए जिले में पहुंच गए हैं। सांसद ने पीडीडीयू नगर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सदर नगर पंचायत पहुंचे। यहां लगभग एक दर्जन पुराने कार्यकर्ताओं के घर गए, जो किन्हीं कारणवश रुठकर घर बैठे थे। उनसे बातकर उनके गिले-शिकवे दूर किए। उन्हें संगठन में पूरे मान-सम्मान व भागीदारी का भरोसा दिलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी निकाय चुनाव में जीत का मंत्र दिया। दरअसल, चंदौली में पार्टी प्रत्याशियों के साथ ही सांसद व विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। पिछले चुनाव में तीन निकायों में भाजपा जीती थी। इस बार उससे भी बेहतर करने के लिए प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में उतर गए हैं। इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय, मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय, जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह आदि रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!