fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News : नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए चंदौली के जवान की मौत, गांव लाया जा रहा शहीद का शव

चंदौली। मणिपुर में पिछले दिनों नक्सली मुठभेड़ में घायल चकिया क्षेत्र के रसिया गांव निवासी सेना के जवान आलोक राव की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। शहीद का शव बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जा रहा है।

 

रसिया गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में थी। मणिपुर में 10 मई को नक्सलियों से उनकी पार्टी की मुठभेड़ हुई। नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए आलोक राव गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आर्मी अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने पर कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी। आर्मी की ओर से घरवालों को इसकी सूचना दी गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद का शव आ रहा है। परिजन शव लेने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!