fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : एलबीएस पीजी कालेज में अब साइंस भी पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं, एमए भूगोल और मध्यकालीन व आधुनिक भारत के इतिहास की कक्षाएं चलेंगी

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर पीजी कालेज में छात्र-छात्राएं अब साइंस की भी पढ़ाई करेंगे। वहीं एमए भूगोल, मध्यकालीन व आधुनिक भारत के इतिहास की कक्षाएं भी चलेंगी। इससे छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। इसके लिए प्रवेश १५ मई से शुरू हो गया है। कालेज के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने इसकी जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि कालेज के संस्थापक प्रबंधक पंडित पारसनाथ तिवारी का सपना अब साकार होगा। वह यहां विज्ञान संकाय की पढ़ाई आरंभ करवाना चाहते थे, लेकिन उस समय किन्हीं कारणों से विज्ञान संकाय की पढ़ाई आरंभ नहीं हो सकी। उसे इस सत्र से आरंभ किया जा रहा है। विज्ञान सकाय की स्थापना पंडित पारसनाथ तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा हम संस्था के जरिये शिक्षा का उच्चतम मानक स्थापित करेंगे। कालेज में अध्ययनरत छात्र/छात्रा भविष्य की चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकें। प्राचार्य प्रोफेसर उदयन मिश्र ने कहा कि छात्र/छात्राओं के मध्य हम अध्ययन की आदत का भाव विकसित करेंगे। ताकि उन्हें भविष्य में बेहतर विकल्प का चयन करने में आसानी हो सके। उन्होने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर संचालित हो रहे विभिन्न विषयों में विभागीय फोरम की स्थापना की गई है। इसके तहत विद्यार्थियों के साथ आपसी विमर्श, सेमिनार आदि आयोजित होते हैं। इससे उनमें रचनात्मकता का विकास होगा। महाविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्र/छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान कर रहा है। इस सेल में अप्रैन्टिस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।  कुछ कम्पनियों व संस्थाओं के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया जाएगा। महाविद्यालय के पंडित पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर नियामताबाद में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बालीबाल कोर्ट, क्रिकेट प्रेक्टिस विकेट, कबड्डी आदि का मैदान बनाया जाएगा। महाविद्यालय को पर्यावरण के अनुरूप ग्रीन कैम्पस के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रवेश के लिए वेवसाइट- www.lbspgcollege.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!